मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को दिया फाइलों के अनुमोदन का अधिकार
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने स्वस्थ होकर उत्तराखंड लौट आने तक विभिन्न मसलों की फाइलों के अनुमोदन की जिम्मेदारी मुख्य सचिव ओम प्रकाश को सौंप दी है। आजकल सीएम दिल्ली स्थित आवास में आइसोलेशन में हैं। मुख्यमंत्री के राजधानी में मौजूद न रहने से कई दिक्कतें सामने आ रही थी। हाल में विधानसभा से पारित 4063.79 करोड़ के अनुपूरक बजट को राजभवन से मंजूरी मिल गई है। हरिद्वार कुंभ को लेकर भी बहुत से मामलों में सीएम के अनुमोदन की जरूरत है। मुख्यमंत्री के पास वित्त मंत्रालय के साथ कई मंत्रालय हैं। ऐसे में बहुत से मामलों में उनकी मंजूरी जरूरी होती है।
मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को फाइल अनुमोदन का अधिकार देते हुए कहा है कि मुख्य सचिव महत्वपूर्ण नीतिगत मसलों पर टेलीफोन पर उनका अनुमोदन ले लें। बता दें कि 18 दिसंबर को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत उनकी पत्नी और बेटी के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई थी। इसके बाद वह होम आइसोलेशन में थे। बाद में फेफड़ों में संक्रमण पाए जाने पर 27 दिसंबर को दून अस्पताल में भर्ती हुए थे। 28 दिसंबर को वह, उनकी पत्नी व बेटी इलाज के लिए दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हो गए थे। हाल में स्थिति बेहतर होने के बाद सीएम को एम्स से छुटटी मिली है। वह फिलहाल दिल्ली स्थित आवास में आइसोलेशन में हैं।