G-KBRGW2NTQN इसी माह पुरानी पेंशन बहाली के समर्थक संगठनों का होगा प्रांतीय अधिवेशन – Devbhoomi Samvad

इसी माह पुरानी पेंशन बहाली के समर्थक संगठनों का होगा प्रांतीय अधिवेशन

देहरादून। पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आन्दोलन के समर्थक मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों का इसी महीने सम्मेलन होगा। रविवार को उत्तराखण्ड की प्रांतीय कार्यकारिणी की प्रांतीय कार्यालय धर्मपुर में बैठक हुई । बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष जीतमणी पैन्युली तथा संचालन प्रांतीय महामंत्री मुकेश रतुड़ी ने की। बैठक में पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन को मजबूत करने के लिए जनपद एवं ब्लाक कार्यकारिणी को मजबूत करने का सुझाव दिया गया। बैठक में प्रांतीय कार्यकारिणी द्वारा आगामी माह में विभिन्न संगठनों द्वारा पुरानी पेंशन बहाली आन्दोलन को सर्थन दिये जाने पर आभार व्यक्त किया गया । इसी क्रम में अखिल भारतीय समानता मंच उत्तराखण्ड, उत्तराखण्ड सचिवालय संघ , उत्तराखण्ड सचिवालय समीक्षा अधिकारी संघ , उत्तराखण्ड सचिवालय निजी सचिव- अपर निजी सचिव संघ ,राज्य सम्पत्ति वाहन चालक संघ ने आठ साल से चल रहे पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आन्दोलन को अपना पूर्ण समर्थन दिया । इस तरह अब तक प्रदेश के लगभग 45 मान्यता प्राप्त संगठनों ने आंदोलन को अपना लिखित समर्थन दिया है। बैठक में फैसला लिया गया कि जल्द जनपद कार्यकारिणी के साथ भी बैठक की जायेगी एवं जनवरी माह में समर्थन देने वाले सभी मान्यता प्राप्त संगठनों की अध्यक्ष व महामंत्रियों का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जायेगा । जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु जी भी उपस्थित रहेगें । बैठक में सभी वक्ताओं द्वारा सदस्यता अभियान तेज करने पर जोर दिया गया । बैठक में प्रांतीय कोषाध्यक्ष शांतनु शर्मा प्रांतीय चौयरमेन संघर्ष समिति जगमोहन रावत गढ़वाल मण्डल प्रभारी पुष्कर राज बहुगुणा , हेमलता , प्रांतीय उपाध्यक्ष सूर्य सिंह पंवार, संजीव गुसाई, संतोष कुमार आदि अन्य उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *