कनिष्ठ अभियंता व आबकारी सिपाही की परीक्षा की 10 को तैयारी में जुटा आयोग
देहरादून। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने ऊर्जा निगमों के कनिष्ठ अभियंता व आबकारी तथा प्रवर्तन सिपाही के लिए लिखित परीक्षा की तैयारी कर ली है। ये दोनों परीक्षराएं 10 जनवरी को आयोजित की गयी हैं।
आयोग के सचिव संतोष बड़ोनी ने बताया है कि कनिष्ठ अभियंता (विद्युत/यांत्रिकी) के 252 पदों के लिए परीक्षा की जानी हैं। इस पद के लिए सुबह की पाली यानि 10 से 12 बजे तक परीक्षा होगी। इसी दिन दूसरी पाली में आबकारी व प्रवर्तन सिपाही के कुल 127 पदों की परीक्षा भी ली जाएगी। यह परीक्षा शाम को दूसरी पाली यानि 2-4 बजे के बीच होगी। कनिष्ठ अभियंता के लिए कुल 8148 प्रवेश पत्र जारी किये गये हैं। ये अभ्यर्थी पूर्व में नवंबर 2017 में भी परीक्षा में सम्मिलित हो चुके हैं। इसके साथ ही आबकारी व प्रवर्तान सिपाही के लिए कुल 14252 लोगों को प्रवेश पत्र जारी किये गये हैं। आयोग ने कहा है कि यदि किसी अभ्यर्थी ने दो परीक्षाओ के लिए आवेदन किया है और त्रुटिवश उसका परीक्षा केंद्र अलग-अलग हो गया है तो वह तत्काल आयोग की वेबसाइट पर सूचना दे। ताकि अभ्यर्थी के केंद्र परिवर्तन की कार्यवाही की जा सके। अन्य किसी भी परिस्थिति में केंद्र नहीं बदला जाएगा। यह परीक्षा आफलाइन है और पेन भी आयोग की ओर से उपलब्ध कराया जाएगा।