देवाल/थराली। गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने देश हित में ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। उन्होने सैनिक बाहुल्य सवाड़ गांव में केंद्रीय विद्यालय खोलने तथा पर्यटकों के लिए रूपकुंड में प्रवास करने समेत तमाम समस्याओं का निस्तारण का भरोसा दिया। देवाल ब्लाक सभागार में आयोजित जनता दरवार में क्षेत्रीय लोगों ने देवाल में केंद्रीय विद्यालय खोले जाने का मामला उठाया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने वेदनी तथा रूपकुंड में पर्यटकों के लिए रात्रि प्रवास की व्यवस्था को सुचारू करने पर जोर दिया। थराली-देवाल-वाण मोटर मार्ग को भारतमाला योजना में शामिल करने तथा देवाल-खेता-मानमती मोटर मार्ग के सुधारीकरण की मांग की। खेता-रामपुर मार्ग पर मोटर पुल बनाने भेंकलताल-ब्रrाताल का सौंदर्यीकरण करने के साथ ही ल्वाणी-इजरपाठा मोटर मागरे को स्वीकृति देने की मांग की। हल्दिया गांव के विस्थापन तथा देवाल में महाविद्यालय की स्थापना का मामला भी उठाया गया। देवाल अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन लगाने, मिनी स्टेडियम का निर्माण, डाकघरों में बी-सेट लगाने की भी मांग की गई। सांसद रावत ने कहा कि इन समस्याओं का समाधान किया जाएगा और लोगों को इन मांगों को लेकर दोबारा बोलने का मौका नहीं दिया जाएगा। इस दौरान उन्होने कहा कि सत्ता लोगों की सेवा का माध्यम है। कहा कि भाजपा देश हित में काम कर रही है। कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने देश हित में ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। इनमें जम्मू कश्मीर में धारा 370 समाप्त करने, राम मंदिर निर्माण, उज्जवला योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ तथा किसान सम्मान निधि योजनाएं शुरू की गई हैं। इससे पूर्व सांसद का देवाल पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने ढोल दमाऊं के साथ जोरदार स्वागत किया।