मुख्यमंत्री को स्वयं ही नहीं स्वास्थ्य सेवाओं पर भरोसा :धस्माना
देहरादून। कोरोना से जूझने के बाद सपरिवार बुधवार को स्वस्थ होकर लौटे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र को जहां लोग शुभकामनाएं दे रहे हैं वहीं कांग्रेस के नेता उनके दिल्ली जाने पर ही सवाल उठाने लगे हैं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत से अधिक संक्रमित लोग उत्तराखंड में ही अपना इलाज करा रहे हैं।
धस्माना ने एक बार फिर त्रिवेंद्र रावत पर हमला बोला है। उन्होंने मुख्यमंत्री के दिल्ली में उपचार कराने पर सवाल उठाये हैं। उनका कहना है कि उनके द्वारा सपरिवार राज्य के दिल्ली एम्स में इलाज करवाया गया। खुशी है कि मुख्यमंत्री कोरोना संक्रमण से सपरिवार बाहर आ गए हैं व पूर्ण रूप से स्वास्थ्य हैं, लेकिन उनके दिल्ली एम्स में रेफर किये जाने से स्वास्थ्य सेवाओं पर ही सवाल खड़ा हो गया है। धस्माना ने हालांकि यह स्वीकार किया है कि कोरोना से चेस्ट इंफेक्शन के लेबल 11 -12 स्तर तक संक्रमित मरीजों का दून अस्पताल में इलाज चल रहा है, लेकिन मुख्यमंत्री के इन्फेक्शन का स्तर मात्र 4 था। वे कहते हैं कि मुख्यमंत्री ने अन्य किसी मरीज की परवाह नहीं की और परिवार सहित इलाज के लिए दिल्ली रवाना हो गए। हालांकि कोरोना संक्रमित होने के बाद कुछ माह पहले नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश पहले हल्द्वानी में भर्ती हुई, उसके बाद वे देहरादून के मैक्स अस्पताल आयी थीं और यहां समुचित व्यवस्था न होने के कारण वे मेदांता चली गयीं थी। प्रदेश के कई दूसरे नेता भी पाजिटिव आने पर दिल्ली में उपचार करा चुके हैं।