G-KBRGW2NTQN शिक्षिका मंजू बहुगुणा हुई सम्मानित – Devbhoomi Samvad

शिक्षिका मंजू बहुगुणा हुई सम्मानित

चंबा। केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी परियोजना राष्ट्रीय पोषाहार परियोजना के तहत नरेंद्रनगर विकासखंड के अंतर्गत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आमपाटा की शिक्षिका मंजू बहुगुणा को अभियान के तहत छात्र छात्राओं को ऑनलाइन विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कराने पर राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया है।शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की ओर से संचालित और राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा अभियान उत्तराखण्ड से प्राप्त प्रशस्ति पत्र में शिक्षा सचिव डॉ मीनाक्षी सुंदरम व अपर राज्य परियोजना निदेशक डॉ मुकुल कुमार सती और संयुक्त शिक्षा निदेशक मध्यान्ह भोजन पीके बिष्ट ने शिक्षिका मंजू के विद्यालयी कार्य की भी प्रशंसा की है। शिक्षिका मंजू बहुगुणा के द्वारा राष्ट्रीय पोषाहार योजना के तहत कोविड संक्रमण के दौरान विद्यालयों के बंद होने के बावजूद भी विद्यालय के छात्र छात्रों से आनलाईन शिक्षण के साथ-साथ ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया गया व प्रतिभाग करवाया गया। पोषण अभियान के तहत श्रीमती मंजू के द्वारा छात्र छात्राओं से विद्यालय में समय – समय पर खाद्य पदाथरे की जांच भी करवाई जाती और बताया जाता के हम कैसे खाने के समान में रसायन और मिलावट को पहचान सकते है और खुद को बचा सकते है। शिक्षिका मंजू बहुगुणा द्वारा मिशन शिक्षण संवाद टिहरी की जिला संयोजिका के तौर पर जनपद में शिक्षा उत्थान के लिए भी उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *