G-KBRGW2NTQN आप के सेल्फी विद स्कूल को जनता का मिला भरपूर समर्थन – Devbhoomi Samvad

आप के सेल्फी विद स्कूल को जनता का मिला भरपूर समर्थन

देहरादून। आम आदमी पार्टी के सेल्फी विद स्कूल अभियान को प्रदेश को प्रदेश की जनता की ओर से सफल बनाने पर आप ने जनता का आभार जताया है। आप की तरफ से प्रदेश में आठ जनवरी से तीन दिन तक चलाए गए इस अभियान को लोगों का अपार समर्थन मिला। अभियान में प्रदेश के सैंकड़ों लोगों ने जुड़ते हुए उत्तराखण्ड के बदहाल स्कूलों की तस्वीरें सांझा की। लोगों ने जर्जर हो चुके स्कूलों की सेल्फी लेकर स्कूलों की सच्चाई को बयां किया। आप के प्रदेश प्रवक्ता आशुतोष नेगी ने अभियान के समापन पर एक बयान में कहा कि पहाड़ और मैदानी क्षेत्रों से सैकड़ों लोगों ने पार्टी की ओर से दिए व्हाट्सएप नंबर पर वीडियो और फोटो डाले। स्कूलों के बदहाली पर जब फैसला जनता के पाले में डाला तो जनता भी जागरूक होकर अपने आसपास के स्कूलों के हालत और बदहाली पर खुल कर सामने आई और उन्होंने जर्जर हो चुके स्कूल भवनों की तस्वीरें ले कर व्हाट्सएप के जरिए भेजी । उन्होंने कहा इन तस्वीरों को देख कर अंदाजा लगा सकते है कैसे सरकारें शिक्षा व्यवस्था पर बात तो करती है, लेकिन जमीनी हकीकत से बहुत दूर है। आप प्रवक्ता ने कहा कि अब जनता जागरुक हो चुकी है। इस अभियान से जुडते हुए अब लोगों को स्कूलों की असली हकीकत पता चल रही है। उन्होंने कहा कि यह तो अभी शुरुआत है। अब जनता ही सरकार के झूठे दावों का पर्दाफाश करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *