G-KBRGW2NTQN फर्जी एसडीएम गिरफ्तार, की थी पन्द्रह लाख की ठगी – Devbhoomi Samvad

फर्जी एसडीएम गिरफ्तार, की थी पन्द्रह लाख की ठगी

 

देहरादून। जमीनी विवाद निपटाने का झांसा देकर 15 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले फर्जी एसडीएम को प्रेमनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के पास से दो लाख रुपये से ज्यादा की नगदी, मोबाइल फोन और कई लोगों के आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं। पुलिस को गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश है। गिरफ्तार आरोपित धोखाधड़ी के मामले में पूर्व में भी जेल की हवा खा चुका है। घटना और आरोपित की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए एसएसपी डा. योगेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि मामले में सौरभ बहुगुणा निवासी कोटडा संतौर प्रेमनगर ने शिकायत देते हुए बताया था कि अनी कुमार श्रीवास्तव नाम के एक व्यक्ति ने उसे कोटडा संतूर में जमीन दिलाने के नाम पर एसडीएम बनकर अपने साथियों ड्राइवर पंकज शर्मा, कमल धामी, पिंकी और एक राजस्व उपनिरीक्षक के साथ मिलकर फर्जीवाड़ा कर 15 लाखों रुपए ठग लिए हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान आज पुलिस टीम ने घटना को अंजाम देने वाले फर्जी एसडीएम अनी कुमार श्रीवास्तव को सुद्धोवाला से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पांच अलग-अलग कंपनियों के मोबाइल फोन, अलग-अलग बैंकों की पासबुक, चेक बुक, फोटो आईडी और दो लाख रुपये से ज्यादा की रकम बरामद हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *