G-KBRGW2NTQN राजधानी में फिर 127 मृत पक्षी मिले – Devbhoomi Samvad

राजधानी में फिर 127 मृत पक्षी मिले

देहरादून। र्बड फ्लू को लेकर प्रदेश में भी लोगों में डर समा गया है। हालांकि अभी तक जनपद सहित पूरे प्रदेश में कहीं भी र्बड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन हर दिन पक्षियों के बड़ी संख्या में मृत पाए जाने से लोगों में दहशत बनी हुई है। सोमवार को भी जनपद में 127 पक्षी वन विभाग की विभिन्न रेंजों में मृत पाए गए है। जबकि रविवार को भी 165 पक्षी मृत मिले थे। र्बड फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से विशेष एडवाइजरी जारी की गई है। वहीं वन विभाग, पशुपालन विभाग और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। पक्षियों के मरे पाए जाने की सूचना पर टीमें मौके पर जानकर मृत पक्षियों को कब्जे में ले रही है। डीएफओ राजेश धीमान ने बताया कि सोमवार को पूरे जिले में 127 मृत पक्षी मिले है। इसमें 95 प्रतिशत कौए है। उन्होंने बताया कि बाम्बेबाग में 85, रेलवे कालोनी में 15, रेसकोर्स में एक, मोहनी रोड में एक व लक्ष्मी रोड में एक मृत पक्षी मिला है। इसी तरह छिद्दरवाला में छह मैना मृत मिली है। राजाजी काब्रेट पार्क डिमरी क्षेत्र में एक शावक मृत मिला है। बडकोट में मृत पक्षियों की मिलने की सूचना है। ऋषिकेश रेंज में भी दस पक्षी मृत मिले है। उन्होंने बताया कि सभी जगहों पर विभिन्न टीमों ने पहुंचकर मृत पक्षियों को कब्जे में लिया है।
डोईवाला में मृत पाए गए दर्जनों कौवो को खा गए कुत्ते : डोईवाला के कुड़कावाला क्षेत्र में मृत पाए गए दर्जनों कौवो को कुत्ते खा गए हैं। दर्जनों कौवे के मृत पाए जाने से ग्रामीणों में र्बड फ्लू का भय बना हुआ है। कुड़कावाला नई बस्ती के पास प्लांटेशन और एसएसबी के पास 50 के लगभग कव्वे मृत पाए गए। जिन्हें आसपास के कुत्तों ने खा लिया। वहीँ सोमवार के कुड़कावाला में लोधेर मंदिर के पास भी दो कव्वे मृत पाए गए। अखिल भारतीय लोधी राजपूत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अजय राजपूत ने कहा कि रविवार को कुड़कावाला नई बस्ती के पास 50 के लगभग कव्वे मृत पाए गए थे। जिन्हें कुत्तों ने खा लिया। कहा कि वहीं सोमवार के दिन कुड़कावाला लोधेर मंदिर के पास भी दो कव्वे मृत पाए गए हैं। कहा कि र्बड फ्लू की आशंका के चलते ग्रामीणों में भय व्याप्त है। उधर एसडीएम लक्ष्मीराज चौहान ने कहा कि कुड़कावाला में जो कव्वे मृत पाए गए थे उसकी जांच फॉरेस्ट और वैटनरी विभाग के लोग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *