मेयर ने स्वच्छता दूतों को किया सम्मानित
देहरादून। रविवार को नेहरू कालोनी स्थित एक रेस्टोरेंट में स्वछता दूत सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। समारोह में नगर निगम मेयर सुनील उनियाल गामा ने देहरादून के स्वच्छता दूतों को सम्मानित किया। इस अवसर पर स्वच्छता दूतों को रेस्टोरेंट स्वामी की तरफ से स्वेटरे भी बांटी गई। समारोह में मेयर गामा ने कहा कि स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक होना होगा। उन्होंने कहा शहर को साफ-सुथरा बनाए रखने की जिम्मेदारी हर नागरिक की है। यदि हम अपने घरों को साफ सुधरा रखते है, तो हमारी जिम्मेदारी शहर को भी साफ बनाए रखने की है। उन्होंने कहा बच्चों को छोटे से ही स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाए। ताकि बड़े होने तक वह स्वच्छता को अपनी आदत में शुमार कर ले। रेस्टोरेंट संचालक हरित राय राणा व सचिन नारंग ने कहा कि इस तरह का समारोह शहर के सभी लोगों को करना चाहिए। कोरोना जैसी वैिक महामारी में भी हमारे सफाई कर्मियों ने स्वच्छता को लेकर जो साहस का परिचय दिया वह काबिले तारीफ है। उन्हीं के इस जज्बे को देखते हुए हमारे मन में इन लोगों को सम्मानित करने का विचार आया। पाषर्द अमित भंडारी ने कहा कि हमारा प्रयास स्वच्छता दूतों के मनोबल को बढ़ावा देना मात्र है। क्योंकि इन लोगों ने उस वक्त भी साहस का परिचय दिया जब दुनिया में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ था। संचालन विष्णु भट्ट ने किया।