कोविड-19 टीकाकरण की तैयारी पूरी, 14 को दून पहुंचेगी डोज
16 जनवरी से अभियान होगा शुरू, पहले चरण में हेल्थ केयर वर्कर्स को लगेंगे टीके
देहरादून। कोविड-19 के वैक्सीन को चलाए जाने वाले टीकाकरण अभियान की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। प्रदेश में भी आगामी 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान की शुरुआत होगी। पहले चरण में हेल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीन लगेगी। अभियान की शुरुआत के छह माह के भीतर तीन लाख के करीब लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है। इनमें स्वास्थ्य कर्मी व अन्य फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल हैं।
सोमवार को स्वास्थ्य महानिदेशालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में स्वास्थ्य महानिदेशक डा. अमिता उप्रेती ने कहा कि राज्य में टीकाकरण अभियान की तैयारी पूरी कर ली गई है। सोलह जनवरी से वैक्सीनेशन अभियान शुरू होगा। बताया कि केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार पहले चरण में राज्य के स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 वैक्सीन लगाई जानी है। इसके उपरांत पुलिस कर्मी, निकाय सफाई कर्मी, होमगार्ड के जवान, राजस्व कर्मी व अन्य फ्रंटलाइन वर्कर को टीके लगाए जाने हैं। इस श्रेणी में राज्य में तकरीबन तीन लाख के करीब कर्मचारी आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि एक बार टीका लगने के तीन से चार सप्ताह के बीच दोबारा टीका लगाया जाएगा। इस संदर्भ में केंद्र सरकार की ओर से एसओपी जारी की जाएगी। केंद्र ने पहले चरण में बीस प्रतिशत आबादी के टीकाकरण का लक्ष्य रखा है। डीजी हेल्थ ने बताया कि राज्य में टीकाकरण अभियान की सफलता के लिए मंगलवार को समूचे राज्य में 309 स्थानों पर पूर्वाभ्यास (ड्राई रन) किया जाएगा। इसके अलावा 15 जनवरी को उन चयनित 41 स्थानों पर मॉक ड्रिल की जाएगी जहां पर 16 जनवरी को टीकाकरण की शुरुआत होनी है। बताया कि देहरादून और हल्द्वानी में चिन्हित टीकाकरण स्थानों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी लाभार्थियों से बात करेंगे। पत्रकार वार्ता में एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विवि के कुलपति प्रोफेसर हेमचंद्रा, दून मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना, निदेशक डा. एसके गुप्ता, डा. तृप्ति बहुगुणा, डा. सरोज नैथानी आदि मौजूद रहे।