उत्तराखंड को वैक्सीन की एक लाख 13 हजार डोज
देहरादून। कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान के तहत मंगलवार को प्रदेशभर में 343 चिकित्सा इकाइयों पर टीकाकरण का ड्राई रन (मॉक ड्रिल) किया गया। टीकाकरण का यह दूसरा पूर्वाभ्यास है। यद्यपि 350 स्थानों पर टीकाकरण का ड्राई रन तय किया गया था, लेकिन कोविड पोर्टल पर 343 स्थान ही क्रियाशील हुए। सर्वर में आई कुछ खामियों के अलावा ड्राई रन सफल रहा है। राज्य में टीकाकरण की शुरुआत 16 जनवरी को होगी। इससे पहले 15 जनवरी को भी 41 स्थानों पर फिर ड्राई रन होगा।राज्य नोडल अधिकारी व एनएचएम की मिशन निदेशक सोनिका ने बताया कि पूर्वाभ्यास के दौरान 7964 लाभार्थियों का टीकाकरण होना था, जिसके सापेक्ष 84 फीसद यानी 6650 लाभार्थियों का टीकाकरण (मॉक ड्रिल) किया गया। बताया कि टीकाकरण की गतिविधि 340 चिकित्सा इकाईयों पर ऑनलाइन और तीन स्थानों पर ऑफलाइन मोड पर संचालित हुई है। इस दौरान वैक्सीनेशन के उपरांत प्रतिकूल प्रभाव वाले 243 मामले भी सामने आए हैं। बताया कि लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार लगाया जाएगा। शुरुआत में केंद्र सरकार द्वारा एक लाख 13 हजार वैक्सीन (डोज) राज्य को उपलब्ध कराई जा रही है। वैक्सीन की आपूर्ति सीरम इंस्टीटय़ूट से होनी है। एनएचएम की निदेशक डा. सरोज नैथानी ने बताया कि पहले चरण में सभी जिला चिकित्सालयों, मेडिकल कालेज, एम्स, मिलिट्री अस्पताल, उप जिला चिकित्सालय व प्रमुख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात हेल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीन दी जाएगी। इनमें आशा वर्कर व एनएनएम भी शामिल हैं। वैक्सीन को प्राप्त करने व जनपदों तक इसकी आपूर्ति करने के लिए वाहन, चालक व अन्य कार्मिकों को तैनात किया जा चुका है। वैक्सीन के राज्य मुख्यालय स्थित वॉक इन कूलर में आने के उपरांत इसे जनपदों में निर्धारित कोल्ड चेन स्टोरेज को भेजा जाएगा।