महिला डॉक्टर से साढ़े सात लाख की ठगी करने वाला पत्रकार गिरफ्तार
देहरादून। स्वास्थ्य विभाग (एनपीपीए) में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर नौकरी लगाने का झांसा देकर महिला डॉक्टर से साढ़े सात लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले एक अखबार के पत्रकार को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित छह माह से फरार चल रहा था। रकम लेकर आरोपित ने महिला डॉक्टर को फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया था। उसने और भी कई लोगो को फर्जी नियुक्ति पत्र दिए हैं। जिनकी जानकारी जुटाई जा रही है। रायपुर पुलिस के अनुसार मामले में डा. प्रतिमा सिंह निवासी गंगोत्री विहार रायपुर ने अभय कुमार निवासी गरिमा मीडिया हाउस बसंत विहार के खिलाफ शिकायत दी। डा. प्रतिमा ने बताया कि आरोपित अभय ने उन्हें एनपीपीए में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर उन्हें फर्जी विज्ञप्ति दिखाकर उनसे साढ़े सात लाख रुपये ठग लिए। आरोपित ने रकम लेकर उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया था। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। जांच में पाया गया कि आरोपित अभय कुमार एक अखबार का पत्रकार है। इसकी आड़ मे वह लोगों से फर्जीवाड़ा करता है। लॉकडाउन के दौरान उसने खुद को अखबार का संपादक बताते हुए महिला डॉक्टर को बताया था कि लॉकडाउन में डॉक्टरों की बहुत आवश्यकता है। इस तरह फर्जीवाड़ा कर उसने ठगी को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपित अभय कुमार की तलाश में उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी। उसके लगातार फरार होने के चलते न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट प्राप्त किया गया। बीती देर रात सूचना मिली कि आरोपित अपने बसंत विहार स्थित किराए के आवास में आया हुआ है।