किसानों के समर्थन में रखा एक दिनी उपवास
देहरादून । आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद ने किसान आंदोलन के समर्थन में बुधवार को एक दिवसीय उपवास रखकर आंदोलन में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि दी। वह गांधी पार्क स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने उपवास पर बैठे। कहा कि यह देश महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जैसे महान नेताओं का देश है। वह ऐसे देशभक्त लोगों का अनुसरण करते हुए अहिंसा के मार्ग पर चल रहे हैं और पिछले एक माह से बिना जूते-चप्पल पहने किसानों के आंदोलन को अपना समर्थन दे रहे हैं। कहा कि त्याग से बड़ा इस संसार में कुछ नहीं है और यह उनकी मन की आवाज है। उन्होंने कहा कि जब तक देश के किसान तीनों कृषि बिलों को निरस्त करने की मांग को लेकर दिल्ली के बार्डर पर बैठे हैं वह भी उनके समर्थन में नंगे पांव चलते रहेंगे। कहा कि किसान देश का अन्नदाता है। किसानों के बिना भारत देश की कल्पना नहीं की जा सकती है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का स्वागत करते हुए हुए कहा कि किसानों ने आधी लड़ाई जीत ली है और बाकी लड़ाई भी जल्द जीत लेंगे। विपिन खन्ना, नवीन चौहान, विशाल चौधरी, उमा सिसोदिया, रजिया बेग, योगेन्द्र चौहान, विनोद कुमार, दलवीर सिंह, मुकेश सिंह, अरुण कुमार, सुरेश कुमार आदि भी उनके समर्थन में उपवास कार्यक्रम में शामिल रहे।