दून अस्पताल में 18 विभागों की ओपीडी शुरू
कोविड अस्पताल बनने के बाद पिछले लंबे समय से बंद थी ओपीडी
देहरादून। कोरोना संक्रमण की रफ्तार कुछ हद तक कम होने के बाद अब कोविड चिन्हित अस्पतालों में भी ओपीडी सेवाएं बहाल होने लगी हैं। दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय (दून अस्पताल) में भी सोमवार से 18 विभागों की ओपीडी शुरू हो गई है। सभी ओपीडी नये ब्लॉक में संचालित हो रही हैं। खास बात यह कि अधिक संख्या में मरीज भी जांच-परामर्श के लिए ओपीडी में पहुंच रहे हैं। दून अस्पताल में आज 792 मरीज ओपीडी में पहुंचे हैं। यहां पर सभी विभागों की ओपीडी शुरू होने से कोरोनेशन अस्पताल व गांधी शताब्दी अस्पताल (जिला अस्पताल) प्रशासन ने भी कुछ राहत ली है। क्योंकि पिछले दिनों से इन अस्पतालों की ओपीडी में मरीजों का जो अधिक दबाव था वह कुछ कम हुआ है।बता दें कि दून अस्पताल में कुछ दिन पहले से पांच विभागों की ओपीडी शुरू की गई थी। पर इनमें भी एक दिन में अधिकतम बीस मरीज (प्रति ओपीडी) ही देखे जा रहे थे। मरीजों को पहले अप्वाइमेंट लेना पड़ रहा था। अब जबकि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगनी शुरू (शुरुआत में हेल्थ केयर वर्कर्स को) हो गई है और संक्रमण के नए मामले भी कम मिल रहे हैं तो, ऐसे में अस्पताल में सभी प्रकार की ओपीडी शुरू कर दी गई हैं। सोमवार से अस्पताल में एएनसी, कैंसर, दंत रोग, ईएनटी, नेत्र रोग, मेडिसिन, न्यूरो, महिला एवं प्रसूति रोग, बाल रोग, चर्म रोग, सर्जरी, छाती एवं ास रोग, कार्डियोलॉजी, एआरटी, फ्लू व पोस्ट कोविड ओपीडीाुरू हो गई है। सबसे अधिक 268 मरीज फ्लू ओपीडी में जांच के लिए पहुंचे। इसके अलावा चर्म रोग में 98 व मेडिसिन में 84 मरीज पहुंचे।