G-KBRGW2NTQN केयर होम में वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगी बेहतर सुविधाएं – Devbhoomi Samvad

केयर होम में वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगी बेहतर सुविधाएं

देहरादून। मैक्स ग्रुप की कंपनी अंतारा ने केयर होम व केयर एट होम्स की शुरुआत के साथ राजधानी देहरादून में भी असिस्टेड केयर सर्विसेज का विस्तार किया है। दिल्ली एनसीआर के बाद कंपनी ने दून में इसका विस्तार किया है। जहां पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए नर्सिग देखभाल, परिचारक, चिकित्सा जांच आदि की सुविधा उपलब्ध रहेगी। कंपनी के अधिकारियों ने दावा किया है कि आगामी तीन-चार साल में रेजीडेंस फॉर सीनीयर, केयर होम व केयर एट होम्स के क्षेत्र में तीन सौ करोड़ से अधिक का निवेश किया जाएगा। मंगलवार को यहां आयोजित पत्रकार वार्ता में अंतारा की कार्यकारी अध्यक्ष तारा सिंह वचानी व सीईओ रजित मेहता ने यह जानकारी दी है।
बताया कि अंतारा मैक्स ग्रुप का एक हिस्सा है। जो केयर होम व केयर एट होम्स क्षेत्र में कार्य कर रही है। इसका उद्देश्य यह कि केयर होम (देखभाल गृह) में वरिष्ठ नागरिकों को रहने के लिए छत के साथ ही वहां पर जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाए। कहा कि दून व आसपास के क्षेत्र में रहने वाले 55 साल से अधिक उम्र वाले वरिष्ठ नागरिकों को चिकित्सा, परिचारक आदि की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कंपनी प्रतिबद्ध है। बताया कि मसूरी की तलहटी में स्थित पुरुकुल गांव में 14 एकड़ में स्थापित किया गया केयर होम जहां हरी-भरी वादियों के बीच है, वहीं यहां पर हेल्थ केयर, मानीटरिंग आदि की सुविधाएं भी वरिष्ठ नागरिकों को राउंड दि क्लॉक मिलेगी। बताया कि केयर एट होम्स वरिष्ठ नागरिकों की उन जरूरतों को पूरा करती है जिन्हें उम्र अथवा चिकित्सा के कारण दैनिक जीवन में देखभाल की जरूरत होती है। प्रशिक्षित चिकित्सकों या नर्सिग स्टाफ द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को उनके घर पर देखभाल व चिकित्सकीय सुविधा प्रदान की जाती है। बताया कि देहरादून स्थित केयर एट होम में शुरुआती चरण में नर्सिग, मेडिकल असिस्टेंट, होम सैंपल कलेक्शन, डायग्नोस्टिक व फिजियोथेरेपी की सेवा शामिल की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *