कांग्रेस ने मुकदमों को लेकर डीजीपी से की मुलाकात
देहरादून। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसजनों के एक प्रतिनिधिमण्डल ने आज पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार से मुलाकात की। कांग्रेसियों ने उन्हें एक ज्ञापन सौंपकर पुलिस से संबंधित कई मामलों को उठाया। कांग्रेसियों ने लालकुंआ प्रकरण में पुलिस द्वारा पूर्व मंत्री हरीश दुर्गापाल सहित कांग्रेस के जिला महामंत्री भगवान धामी, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष कमल दानू एवं युवा कांग्रेस कार्यकर्ता राजा धामी सहित सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमें वापस लिये जाने की मांग करते हुए दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। प्रीतम सिंह ने कहा कि स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा शराब माफिया से सांठ-गांठ के खिलाफ आवाज उठाने पर की गई इस कार्रवाई की प्रदेश कांग्रेस कमेटी कड़े शब्दों में निन्दा करती है। प्रीतम सिंह ने कहा कि 10 जनवरी को बिन्दुखत्ता में एक शराब तस्कर द्वारा कांग्रेस जिला महामंत्री भगवान धामी, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष कमल दानू एवं युवा कांग्रेस कार्यकर्ता राजा धामी के खिलाफ स्थानीय पुलिस से मारपीट का फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया है। दुर्गापाल पार्टी के वरिष्ठ नेता है तथा पूर्व मंत्री एवं जनप्रतिनिधि होने के नाते मामले की जानकारी लेने तथा घटना के सम्बन्ध में वार्ता करने के लिए 11 जनवरी को लालकुंआ थाने गये थे। उक्त मामले में सांठ-गांठ का विरोध करने पर दुर्गापाल के साथ पुलिस द्वारा अभद्रता की गई तथा उनके खिलाफ संगीन धाराओं में झूठे मुकदमे दर्ज किये गये।