छह जिलों में संक्रमण का नया केस नहीं, 78 नये मामले
देहरादून। कोरोना संक्रमण के लिहाज से प्रदेश में शुक्रवार का दिन भी राहतभरा रहा है। वह इसलिए कि छह जिलों में जहां कोरोना का नया मामला नहीं मिला है, वहीं एक भी संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है। आज सात जिलों में कोरोना संक्रमण के 78 नए मामले मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 95 हजार 986 तक पहुंच गया है। कुल संक्रमितों में से अब तक 91713 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं 1342 पॉजीटिव मरीज अन्य राज्यों को माइग्रेट कर चुके हैं। कोरोना संक्रमित 1642 लोगों की मौत भी अब तक प्रदेश में हो चुकी है। इधर, विभिन्न जिलों से आज 116 संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार देहरादून में सबसे अधिक 35 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा नैनीताल में 21, हरिद्वार में 13, ऊधमसिंहनगर में पांच, पौड़ी में दो, रुद्रप्रयाग व उत्तरकाशी में एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिला है, जबकि अल्मोड़ा, बागेर, चंपावत, पिथौरागढ़ व टिहरी में आज कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला नहीं मिला है।