प्रदेश सूखाग्रस्त घोषित हो: किशोर उपाध्याय
देहरादून। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री से मांग की है कि प्रदेश को तुरन्त सूखाग्रस्त घोषित किया जाय। उपाध्याय ने कहा कि पूरा प्रदेश इस समय सूखे की चपेट में आ गया है। बारिश न होने के कारण रबी की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गयी है। बागवानी चौपट हो गयी है। नकदी फसलें साग-सब्जी पर भी बुरा असर पड़ रहा है। पर्वतीय क्षेत्र भयंकर सूखे की मार झेल रहा है।सीमांत किसान पहले जंगली जानवरों सेही, बंदर और सुअरों के कारण बर्बाद हो गया है, 2000 से अधिक गांव भुतहा हो गये हैं। इस समय अगर सरकार ने सीमांत किसान की सेवा भाव से मदद न की तो प्रदेश में बड़ी विकट स्थिति पैदा हो जायेगी। उन्होंने राज्यपाल व मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि अतिशीघ्र अन्नदाता की रक्षा के लिये सूबे को सूखाग्रस्त घोषित करें और किसानों को राहत प्रदान करें। उपाध्याय ने कहा कि सूखा राहत के मानकघें को संशोधित किया जाय, अभी मानकघें में सुधार की आवश्यकता है, बहुत ही कम राशि प्रदान की जाति है और कई बार तो हास्यास्पद स्थिति पैदा हो जाती है, कई बार तो सीमान्त किसानों के सरकार की तरफ से सूखा राहत के 5-5रू़ तक के चेक आये, ऐसे में सरकार खुद ही आकलन करे कि राहत के मानक कितने हास्यास्पद हैं