प्रदेश में छठी से 11वीं तक के स्कूल खोलने के लिए गाइडलाइन जारी
देहरादून।प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण के घटते क्रम के मद्देनजर अब सरकार ने सभी स्कूलों और कलेजों को खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 8 फरवरी से प्रदेश में कक्षा 6 से 8 तथा कक्षा 9 और 11 की कक्षाओं को भी भौतिक रूप से खोलने की गाइडलाइन जारी कर दी गई है। मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने गुरुवार को स्पष्ट निर्देश दिए कि स्कूल और कलेजों में मास्क, सेनेटाइजर और सोशल डिस्टेंस का पूरा पालन कराया जाए। इस दौरान प्रत्येक विद्यालय में कोविड-19 के लिए एक नोडल अधिकारी नामित करने तथा थर्मल स्केनिंग को भी जरूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।
लांकडाउन की क्रमवार समाप्ति के सम्बन्ध में केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा विगत 27 जनवरी को जारी आदेश के क्रम में मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने गुरुवार को इस संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए। प्रदेश में सभी बोडोर्ं से सम्बद्ध स्कूल आठ फरवरी से खोले जा रहे हैं। इसलिए जिलों की स्थिति के अनुरूप जिलाधिकारियों को निर्णय लेने का अधिकार दिया गया है। निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि कोरोना संक्रमण को रोकने में जिलाधिकारियों की प्रभावी भूमिका रही है, लिहाजा समस्त जिलाधिकारियों से यह अपेक्षा की जाती है कि वे अपने जनपदों में संचालित डे-स्कूल एवं आवासीय विद्यालयों में सोशल डिस्टैन्सिंग एवं स्वच्छता इत्यादि के सम्बन्ध में अपने स्तर से परिस्थिति के अनुसार निर्णय लेते हुए शासन को सूचित करें। जिलाधिकारियों से कहा गया है कि यदि किसी विद्यालय में संक्रमण की स्थिति उत्पन्न होती है तो वे परिस्थितियों के दृष्टिगत विद्यालय को आंशिक अथवा पूर्ण रूप सेकुछ दिनों के लिये बंद करने के आदेश पारित करें।