बदलाव के लिए शराब बांटने वाले प्रत्याशियों का बहिष्कार करें युवा : मोहित डिमरी
रुद्रप्रयाग। विकासखंड जखोली की ग्राम पंचायत कंडाली में इंद्रासनी क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला कंडाली और जखोली के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट में कुल 32 टीमों ने प्रतिभाग किया। सेमीफाइनल मुकाबले का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि उत्तराखंड क्रांति दल के युवा नेता मोहित डिमरी ने टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए क्रिकेट कमेटी को बधाई दी। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि जीतने का जुनून ही आपको जीवन में आगे बढ़ाएगा। जीवन में परिस्थितियां कितनी ही खराब क्यों न हो, हार नहीं माननी चाहिए। सफलता के लिए निरंतर प्रयास करना चाहिए। युवा नेता मोहित डिमरी ने कहा कि अपने गाँवों के विकास के लिए युवाओं को आगे आना होगा। युवा ही परिवर्तन ला सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज युवाओं के सामने रोजगार का संकट है। सरकार युवाओं को रोजगार देने में विफल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि युवा अपनी वोट की ताकत का सही इस्तेमाल करें। शराब और पैसे बांटने वाले प्रत्याशियों का बहिष्कार करें। तभी बदलाव होगा। इस मौके पर क्रिकेट कमेटी के अध्यक्ष जसवीर जस्सी, उपाध्यक्ष संजय दत्त, कोषाध्यक्ष सूरज सिंह बिष्ट, सचिव अनीश डिमरी ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर शिक्षक नेता मगनानंद भट्ट, पूर्व शिक्षक मंगत खत्री, उक्रांद के जिला महामंत्री भगत चौहान, उक्रांद नेता अनदीप नेगी, अरविंद रावत, नागेंद्र चमोली, संतोष थपलियाल, सुशील थपलियाल, हरीश खत्री, राजेन्द्र खत्री, भरत खत्री, शंकर भट्ट, अनूप अनसूया सहित अन्य लोग मौजूद थे।