सीएम ने लिया प्रभावित क्षेत्र का जायजा
जोशीमठ। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आपदा प्रभावित रैणी तथा तपोवन क्षेत्र का जायजा लेकर राहत व बचाव कार्य में तेजी पर जोर दिया है। मुख्यमंत्री रावत घटना की सूचना मिलते ही तत्काल जोशीमठ पहुंचे और यहां से सड़क मार्ग से तपोवन तथा रैणी के प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने गए। उन्होने पूरी स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने रैणी तथा तपोवन हाइड्रो प्रोजेक्ट में काम कर रहे लोगों के बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राहत व बचाव कायरे में तेजी लाने पर जोर दिया। इसके साथ ही सेना, आईटीबीपी तथा बीआरओ के अधिकारियों से भी बात की। कहा कि प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को जरूरी चीजों का संकट न होने देने के लिए राहत सामग्री तत्काल पहुंचाई जा रही है। सीएम ने कहा कि प्रभावितों को किसी तरह की परेशानी नहीं देने दी जाएगी। इसके लिए सरकार हर संभव सहयोग करेगी। दौरान जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया, दर्जा राज्य मंत्री रामकृष्ण सिंह रावत, पूर्व पालिकाध्यक्ष ऋ षि प्रसाद सती, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष हरीश भंडारी, सांसद प्रतिनिधि किशोर पंवार, मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण फरकिया समेत तमाम लोग सीएम के साथ मौजूद रहे।