G-KBRGW2NTQN 12 अफसरों के तबादले – Devbhoomi Samvad

12 अफसरों के तबादले

देहरादून। प्रदेश शासन ने पांच जिलाधिकारियों समेत एक दर्जन अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें 11 आईएएस व एक पीसीएस अधिकारी हैं। शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम से महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा का पदभार कर करके नितिन भदौरिया को दे दिया गया है। नितिन भदौरिया को अल्मोड़ा के जिलाधिकारी के पद से स्थानांतरित करते हुए शासन में अपर सचिव विद्यालयी शिक्षा व महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बनाया गया है। नैनीताल के जिलाधिकारी सविन बंसल को भी शासन में अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा  व आयुक्त स्वास्थ्य तथा नेशनल हेल्थ मिशन का निदेशक बनाया गया है। पौड़ी के जिलाधिकारी धीरज गब्र्याल को नैनीताल का जिलाधिकारी बनाया गया है। पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे को पौड़ी का जिलाधिकारी बनाया गया है। चंपावत के जिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण पांडेय को अल्मोड़ा स्थानांतरित किया गया है। सीडीओ हरिद्वार विनीत तोमर को चंपावत का जिलाधकारी बनाया गया है। अपर सचिव सोनिका से नेशनल हेल्थ मिशन का निदेशक का पदभार कम कर दिया गया है। अपर सचिव आनंद स्वरूप से एमएसएमई, संस्कृति, निदेशक उत्तराखंड सामाजिक अंकेक्षण जवाबदेही एवं पारदर्शिता अभिकरण व अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तराखंड खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड व महानिदेशक संस्कृति के पद से जिलाधिकारी पिथौरागढ़ के पद पर भेज दिया गया है। उनके विभाग अपर सचिव देव कृष्ण तिवारी को सौंपे गए हैं। पिथौरागढ़ के सीडीओ सौरभ गहरवार को सीडीओ हरिद्वार, देहरादून की डिप्टी कलेक्टर अनुराधा पाल को सीडीओ पिथौरागढ़ के पद पर तैनात किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *