एनटीपीसी को 1500 करोड़ का नुकसान: आर.के. सिंह
चमोली। केंद्रीय ऊ र्जा मंत्री आरके सिंह ने एनटीपीसी की क्षतिग्रस्त तपोवन-विष्णुगाड़ परियोजना का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने कहा कि इस आपदा में परियोजना को अनुमानित 1500 करोड़ की क्षति पहुंची है। सोमवार को केंद्रीय मंत्री हिम पल्रय से क्षतिग्रस्त 520 मेघावाट की तपोवन-विष्णुगाड़ परियोजना का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होने एनटीपीसी अधिकारियों के साथ क्षति का जायजा लिया। इस दौरान राहत व बचाव कायरे का जायजा लेने के बाद उन्होने कहा कि परियोजना की क्षति से अधिक सरकार को आम लोगों की सुरक्षित जिंदगी की चिंता है। पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होने कहा कि परियोजना को करीब 1500 करोड़ का नुकसान हुआ है। हालांकि नुकसान का व्यापक सव्रेक्षण करने के बाद ही वास्तविक क्षति का पता चलेगा। उन्होने कहा कि परियोजना को 2028 तक कमीशन होना था किंतु अब यह कब होगा कुछ कहा नहीं जा सकता। उन्होने कहा कि बड़ी मात्रा में सिल्ट आने से बड़ा नुकसान पहुंचा है। हालांकि गांव बच गए हैं। कहा कि परियोजना में यहां के लोग तो हताहत हुए ही हैं अपितु बाहरी राज्यों के लोग भी बड़ी संख्या में हताहत हुए हैं।
लापता 202 लोगों की सूची जारी : हिम पल्रय में लापता हुए 202 लोगों की सूची पुलिस ने जारी कर दी है। लापता सूची के अनुसार तपोवन-विष्णुगाड़ जल विद्युत परियोजना की कार्यदायी संस्था ऋ त्विक कंपनी के 21, सहयोगी कंपनी के 100, एचसीसी कंपनी के 3, ओम मैटल कंपनी के 21, ऋ षिगंगा कंपनी के 46, तपोवन गांव के 2, रींगी गांव के 2, करछों गांव के 2 तथा रैणी गांव के 5 लोग लापता सूची में शामिल किए गए हैं।