विभिन्न स्थानों से चार शव मिले
रुद्रप्रयाग। चमोली में हुई भीषण तबाही के चलते जिले के अंतर्गत चल रहे खोज-बचाव अभियान के तहत चार टीमों का गठन किया गया है। अलग-अलग स्थानों में तैनात इन टीमों की ओर से पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल व जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी के नेतृत्व में खोज व बचाव के कार्य किए जा रहे हैं। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने जानकारी दी कि अभी तक चार अज्ञात शवों को निकाला जा चुका है। चार अज्ञात शवों को बेला, रतूड़ा, सारी व पुरानी तहसील के पास से निकाला गया है। सर्च एंड रेस्क्यू का अभियान निरन्तर जारी है। इनमें दो लोगों के शव आधे मिले हैं। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी रजवार ने बताया कि रविवार को जनपद चमोली में हुई भीषण आपदा के बाद रुद्रप्रयाग में विभिन्न स्थानों में टीम गठित कर राहत व खोज-बचाव कार्य के लिए तैनात कर दी गयी है। बताया कि सुमेरपुर-रतूड़ा में तैनात रेस्क्यू टीम में फायर सर्विस टीम कमांडर सतीश कुमार के नेतृत्व में अन्य पांच लोग शामिल हैं। तहसीलदार रुद्रप्रयाग श्रेष्ठ गुनसोला की नेतृत्व वाली टीम में चार अन्य सदस्य शामिल हैं। यह टीम नगरासू-रतूड़ा के लिए तैनात की गई हैं। कोटेर से संगम जवाड़ी बायपास के लिए जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी के नेतृत्व वाली डीडीआरएफ में अन्य पांच सदस्यों को शामिल किया गया है। प्रभारी तहसीलदार जखोली मोहम्मद शादाब के नेतृत्व वाली टीम में उनके अतिरिक्त छह सदस्य शामिल हैं, जो रुद्रप्रयाग बॉर्डर से धारी देवी मंदिर तक खोज बचाव अभियान के तहत रेस्क्यू करेगी। बताया कि गठित चारों टीमें उनसे संबंधित क्षेत्र के लिए रेस्क्यू कर रही हैं।