G-KBRGW2NTQN सीएम ने लिया आपदा प्रभावित रैणी का जायजा – Devbhoomi Samvad

सीएम ने लिया आपदा प्रभावित रैणी का जायजा

चमोली।मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आपदा प्रभावित रैणी गांव पहुंच कर हालातों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने प्रभावितों से मुलाकात कर हरसंभव सहायता का भरोसा दिया।  मंगलवार को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत आपदा प्रभावित सीमांत गांव रैणी पहुंचे। इस दौरान उन्होने ग्रामीणों ने मुलाकात की और मौजूदा उपजे हालातों की जानकारी ली। सीएम ने प्रभावितों को हर संभव सहायता का भरोसा दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सीमांत क्षेत्र के प्रभावितों के प्रति सरकार संवेदनशील है। इसलिए ही वह लगातार प्रभावितों की सुध लेने यहां आ रहे हैं। पूरी सरकारी मशीनकारी को भी राहत तथा बचाव कायरे पर लगाया गया है। सीएम ने डीएम को निर्देश दिए कि रैणी मोटर पुल आपदा में ध्वस्त होने के बाद रोड़ कनेक्टिविटी से कट गए गांवों के लोगों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बराबर होती रहनी चाहिए। इस आपदा में सीमांत क्षेत्र के रैणी पल्ली, पैंग, लाता, सुराईठोठा, सूकी, भलगांव, तोलमा, फगरासू, लोंग, सेगडी, गहर, भंग्यूल, जुवाग्वाड, जुगजू गांव सड़क संपर्क से कटे हैं। इससे पूर्व सीएम रावत ने आईटीबीपी हास्पिटल जोशीमठ पहुंच कर आपदा के घायलों का हाल-चाल जाना और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। इस दौरान जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया, जनजाति परिषद के उपाध्यक्ष रामकृष्ण सिंह रावत समेत तमाम लोग उनके साथ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *