G-KBRGW2NTQN मौनी अमावस्या पर मेला क्षेत्र को 9 जोन 25 सेक्टरों में बांटा – Devbhoomi Samvad

मौनी अमावस्या पर मेला क्षेत्र को 9 जोन 25 सेक्टरों में बांटा

हरिद्वार। कुंभ मेला पर्व का मौनी अमावस्या व बसंत पंचमी स्नान को सकुशल संपन्न कराने के लिए मेला प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है। दोनों स्नान पर्व की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने हेतु संपूर्ण मेला क्षेत्र को नौ जोन एवं पच्चीस सेक्टरों में बांटा। मेले में बनाए गए जोन का प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक और सेक्टरों का प्रभारी पुलिस उपाधीक्षक को बनाया गया है। प्रथम जोन हर की पैड़ी को बनाया गया है जिसमें तीन सेक्टर हरकी पैड़ी, हरिद्वार, मंशा देवी, द्वितीय जोन गौरीशंकर में नीलधारा, गौरीशंकर, तृतीय जोन भूपतवाला में सेक्टर भीमगोडा, भूपतवाला, रायवाला, सप्तसरोवर, चतुर्थ जोन पंतद्वीप में सेक्टर पंतद्वीप, लालजी वाला, रोड़ी, बेलवाला ़ पंचम जोन कनखल में कनखल, बैरागी, दक्ष द्वीप, षष्ठम जोन ज्वालापुर में सेक्टर ज्वालापुर, रानीपुर, मायापुर, सप्तम जोन ऋषिकेश में ऋषिकेश, लक्ष्मण झूला, मुनि की रेती, नीलकंठ, अष्ठम जोन में यातायात सम्पूर्ण मेला क्षेत्र हाईवे व नवम जोन में सेक्टर जीआरपी को रखा गया है। स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं के गंगा में पैर फिसल कर बहने और डूबकर मृत्यु होने की घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने हेतु जल पुलिस और आपदा राहत दल की सम्मिलित डय़ूटी सभी आवश्यक उपकरणों और बोट सहित आधा दर्जन संवेदनशील स्थानों पर लगाई गई है। जिसमें हरकी पैड़ी, भूमा निकेतन, प्रेमनगर आश्रम, जटवाड़ा पु, नमामि गंगे घाट चंडी घाट व ऋषिकेश के मुख्य घाट शामिल हैं। आतंकवादी घटनाओं के ष्टिगत बम निरोधक दस्ते की सात टीमों की डय़ूटी मेला क्षेत्र में लगाई गई है। उक्त टीमें किसी भी बम को निष्क्रिय करने के आधुनिक उपकरणों से लैस रहेंगी। मेला क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये घुड़सवार पुलिस की दो शिफ्टों में 2-2 घोड़ों सहित नौ स्थानों पर तैनाती रहेगी। मेले के दौरान अग्निकांड से सुरक्षा के लिये अगिशमन पुलिस की पंद्रह टीमें हरिद्वार में और पांच टीमें ऋषिकेश क्षेत्र में संवेदनशील स्थानों पर समस्त अग्निशामक उपकरणों वाहनों सहित 24 घण्टे पारी वार नियुक्त रहेंगी। संपूर्ण मेला क्षेत्र में पुलिस बल के अलावा अर्धसैनिक बलों की तैनाती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *