मृतकों का सामूहिक दाहसंस्कार
कर्णप्रयाग। कर्णप्रयाग संगम पर दैवीय आपदा के मृतकों का सामूहिक दाहसंस्कार किया गया। बताते चलें कि हिमपल्रय के चलते रैणी तथा तपोवन में आपदा की भेंट चढ़े लोगों के शव कालेर, सेमी तथा बमोथ में पाए गए थे। सभी शवों को बुधवार को मोरचरी में रखा गया था। इसके साथ ही देवलीबगड़, कालेर, जिलासू तथा लंगासू में मानव अंग भी मिले थे। गुरूवार को पुलिस प्रशासन, नगर पालिका तथा स्थानीय प्रशासन ने पूरी प्रक्रिया के बाद अलकनंदा तट पर चारों शवों का अंतिम संस्कार किया। दाहसंस्कार धार्मिक रीति रिवाजों के अनुसार संपन्न हुआ। इस दौरान तहसीलदार सोहन सिंह रांगड़, अधिशासी अधिकारी अंकित राणा, सफाई निरीक्षक नितिन सती, अवर अभियंता हरीश मैठाणी, सभासद सुभाष चमोली समेत पर्यावरण मित्र मौजूद रहे।