कुमाऊं मंडल के युवाओं के लिये सेना की भर्ती खुली
रानीखेत। कुमाऊं रेजिमेंट केंद्र रानीखेत के सोमनाथ मैदान में एआरओ पिथौरागढ़ के तत्वाधान में खुली भर्ती का आयोजन किया जा रहा हैं। भर्ती प्रक्रिया कुमाऊं मंडल के सभी छ: जनपदों के युवाओं के लिये आयोजित होगी। भर्ती को लेकर कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। वही भर्ती प्रक्रिया तहसील वार आयोजित होगी तथा 72 घंटे पूर्व की कोरोना रिपोर्ट दिखाने वाले युवाओ को ही भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने का मौका मिलेगा। संयुक्त मजिस्ट्रेट अपूर्वा पांडे ने बताया कि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए नियमों का पालन करना जरूरी होगा। उन्होने भर्ती में आने वाले सभी प्रतिभागियो से अपनी कोरोना रिपोर्ट अपने गृह जनपद या तहसील क्षेत्र से लाने की अपील की। कार्यक्रम के अनुसार 15 फरवरी को पिथौरागढ़ जिले के धारचूला, गणाई गंगोली, 16 को मुनस्यारी, थल, बेरीनाग, 17 को डीडीहाट, देवलथल, कनालीछीना, 18 को गंगोलीहाट व बंगापानी तहसील के युवाओं की, 19 को चंपावत जिले के लोहाघाट, 20 को चंपावत, बाराकोट, 21 को पूर्णागिरी व पाटी, 22 को पिथौरागढ़ तहसील, 24 को अल्मोड़ा जिले के अल्मोड़ा, भिकियासैंण, 25 को चौखुटिया, सल्ट, रानीखेत, 26 को द्वाराहाट, सोमेवर, जैंती व भनोली, 27 फरवरी को बागेवर जिले के तहसील बागेर, कांडा एक मार्च को बागेवर के कपकोट व गरूड़, दो को ऊधमसिंह नगर जिले के काशीपुर, बाजपुर, किच्छा, सितारगंज, तीन को जसपुर, गदरपुर व तहसील खटीमा, चार को नैनीताल जिले के तहसील नैनीताल, धारी, पांच को हल्द्वानी, रामनगर, छह को कोश्या कोटुली, बेतालघाट, कालाढुंगी व लालकुआ तहसील के युवाओं की भर्ती होगी। वहीं ट्रेडमैन पदों के लिए सात मार्च को अल्मोड़ा, आठ को बागेर व नैनीताल और नौ मार्च को ऊधमसिंहनगर जिलों के युवाओं हेतु प्रक्रिया होगी। अंतिम चरण में 10 मार्च को अल्मोड़ा, बागेर, ऊधमसिंहनगर व नैनीताल जनपदों की समस्त तहसीलों के युवाओं के लिए तकनीकी भर्ती का आयोजन किया जाएगा।