देहरादून। दून के रामकुमार वालिया और दिव्या रावत तथा काशीपुर के उदित अग्रवाल को भारत सरकार द्वारा गठित उर्वरक सलाहकार फोरम का सदस्य नियुक्त किया गया है। इनकी नियुक्ति दो वर्ष के लिए की गई है। उर्वरक मंत्रालय की उप सचिव गीता मिश्रा की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार उत्तराखंड सरकार के कृषि तथा कृषि विपणन विभाग के सचिव डा. रामबिलास यादव तथा उत्तराखंड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड रुद्रपुर के निदेशक को भी फोरम का सदस्य नियुक्त किया गया है। इस तरह उत्तराखंड से दो सरकारी अधिकारियों के अलावा तीन गैर सरकारी सदस्यों को फोरम का सदस्य बनाया गया है। हालांकि वालिया की नियुक्ति भारतीय सर्वजन समाज महासंघ नई दिल्ली के रूप में नियुक्ति की गई है, लेकिन वे मूलत उत्तराखंड से संबंधित हैं जबकि दिव्या रावत पुत्री स्व टी. एस.रावत मोथरोवाला देहरादून की निवासी हैं। इसके अलावा उदित अग्रवाल पुत्र ओमप्रकाश अग्रवाल काशीपुर के निवासी हैं। फोरम में इनके अतिरिक्त मिजोरम के कृषि निदेशक, अल मिजोरम किसान यूनियन की सचिव श्रीमती कपिलरी,डेरोलिया फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, राजस्थान के मनोज कुमार गोयल, तमिलनाडु के कटावर पल्ली निवासी सी. गुणशेखरन भी सदस्य नियुक्त किए गए हैं।