G-KBRGW2NTQN पिथौरागढ़ में भूकंप से डोली धरती – Devbhoomi Samvad

पिथौरागढ़ में भूकंप से डोली धरती

पिथौरागढ़। जिले के विभिन्न हिस्से खासकर नेपाल के नजदीक के इलाके शुक्रवार शाम कुछ देर के लिए भूकंप के झटकों से डोलने लगे। जिससे लोगों में दहशत फैल गई और जो लोग घरों के अंदर थे बाहर निकल आए। शाम करीब 4.38 बजे जिले के नाचनी, थल, डीडीहाट, अस्कोट, पांगला और जौलजीबी आदि में भूकंप के झटके महसूस किये। भूकंप का अभिकेंद्र डीडीहाट क्षेत्र रहा। जिला मुख्यालय में भी इस दौरान कुछ लोगों ने भूकंप के चलते हल्की कंपन महसूस की। जिला आपदा प्रबंधन केंद्र से मिली जानकारी के रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीवता 4.0 आंकी गई। इसका अक्षांश 29.88, देशांतर 80.29 और गहराई करीब 8 किलोमीटर थी। भूकंप का अभिकेंद्र डीडीहाट तहसील की घनघोरा ग्राम पंचायत बताई गई है। आपदा नियंतण्रकक्ष के अनुसार भूकंप से फिलहाल कहीं से  किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *