G-KBRGW2NTQN सत्ता के मद में चूर भाजपा को सबक सिखाने का समय आया : प्रीतम – Devbhoomi Samvad

सत्ता के मद में चूर भाजपा को सबक सिखाने का समय आया : प्रीतम

देहरादून। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि सत्ता के मद में चूर भाजपाईयों को सबक सिखाने का समय आ गया है और इसके लिए यह जरूरी है कि कांग्रेस प्रार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ पार्टी हित में काम करना है। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रविवार को महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक को बतोर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सभी ब्लाक कांग्रेस कमेटियां सुनिश्चित करें कि उनके बूथ, ब्लाक तथा अनुशांगिक संगठनों, विभागों व प्रकोष्ठों की कार्यकारिणियां शीघ्र गठित हों तथा जिला-महानगर-ब्लाक एवं नगर कांग्रेस कमेटियों के कार्यालयों में पार्टी का ध्वज आवश्यक रूप से फहराया जाय। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में मंहगाई अपने चरम पर है। जरूरत की सभी चीजें फल, सब्जी, दालें दुगने दाम पर मिल रहे हैं। पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के बेतहाशा बढते दाम आम आदमी का जीना दूभर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकारें मंहगाई पर काबू पाने में असफल साबित हुई हैं। रसोई गैस सिलेण्डर के दाम इतने बढ चुके हैं कि गरीब आदमी के घर का चूल्हा बुझने की कगार पर है। वैिक महामारी कोरोना के समय करोडा़ें लोगों को अपने रोजगार से हाथ धोने पडे हैं तथा आज उनके परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खडा हो गया है ऐसे में वे अब मंहगाई का और बोझ सहन नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा पेट्रोलियम पदाथोर्ं के दामों में वृद्धि कर अपने चहेते घरानों की जेब भरने के लिए आम आदमी की जेब पर डाका डाला जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *