एडमिट कार्ड सेना भर्ती कार्यालय से मिलेंगे
कोटद्वार/लैन्सडोन। सेना भर्ती कार्यालय लैन्सडोन के भर्ती निदेशक कर्नल विनीत वाजपेयी ने जानकारी देते हुए कहा कि कोटद्वार भर्ती रैली वर्ष 2020-21 के जो अभ्यार्थी एमएच देहरादून के द्वारा मेडिकल फिट हुए हैं उन अभ्यर्थीयों को परीक्षा में भाग लेने के लिए एडमिट कार्ड 22 से 24 फरवरी तक सेना भर्ती कार्यालय लैन्सडौन में दिये जायेंगे। तथा एसओएल, सीएलके, एसकेटी और एसओएल एनए के लिए चयनित हुए अभ्यर्थीयों की परीक्षा 25 अप्रैल की जगह 28 फरवरी को लैंसडौन के भवानी दत्त जोशी ग्राउंड जीआरआरसी में होगी। तथा जिन अभ्यर्थीयां ने अपना न्यू एडमिट कार्ड सेना भर्ती कार्यालय लैंसडौन से अभी तक प्राप्त नहीं किया है वे अभ्यर्थी 24 फरवरी से पहले अपना न्यू एडमिट कार्ड सेना भर्ती कार्यालय लैंसडौन से प्राप्त कर सकते हैं। कहा कि चयनित अभ्यार्थी परीक्ष में भाग लेने के लिए परीक्षा स्थल पर 27 फरवरी को रात्रि 11 बजे रिपोर्ट करें। साथ ही अपने साथ क्लीप बोर्ड, पेन, मास्क व सेनिटाइजर तथा पीने का पानी साथ लेकर आयें।