वैयक्तिक सहायक कंप्यूटर डिप्लोमा जरूरी नहीं
देहरादून। प्रदेश सरकार ने बैयत्तिक सहायक पद के लिए के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से उत्तीण होना अनिवर्य होगा। इस अशय की अधिसूचना आज अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने जारी कर दी है। स्मरण रहे कि हाल मे हुए कैवनेट ने इस मामले में मजूरी दे दी थी । वैयक्तिक सहायक के पद के लिए लिए कंप्यूटर डिप्लोमा जरूरी था जिसे अब समाप्त कर मात्र किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से केवल कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट पास करने से इस पद के पात्र होगो और वे सरकारी पदो पर इस पद के लिए आवेदन कर सके गे। यही नहीं पीएस कैडर में आर्थिक रूप से कमजोरों आरक्षण होगा।शासन ने अधीनस्थ कार्यालय वैयक्तिक सहायक संवर्गीय कर्मचारी सेवा (सीधी भर्ती) (संशोधन) नियमावली, 2021 को मंजूरी दी थी । अब तक में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एक वर्षीय कम्प्यूटर पाठय़क्रम उत्तीर्ण होना अनिवार्य अर्हता थी। वैयक्तिक सहायक के पद पर चयन हेतु कम्प्यूटर पर टंकण परीक्षा पास होना काफी होगा। इसी तरह उत्तराखण्ड लोक सेवा (आर्थिक रूप से कमजोर वगोर्ं के लिए आरक्षण) अधिनियम 2019 के क्रम में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग आरक्षित श्रेणी जोड़ने का फैसला लिया गया है ।