G-KBRGW2NTQN मंहगाई को लेकर हमलवार हुई कांग्रेस – Devbhoomi Samvad

मंहगाई को लेकर हमलवार हुई कांग्रेस

देहरादून। लगातार बढ़ती महंगाई, कृषि कानूनों के विरोध के साथ ही रोजगार के सवाल पर उत्तराखंड में कांग्रेस सोमवार को पूरी तरह से हमलावर हो गई। सदन से सड़क तक कांग्रेस ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। गैरसैंण में विधानसभा से बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान ही कांग्रेस विधायक सदन से बहिष्कार कर गए। वहीं, देहरादून में उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय,  प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना और महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा के के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग जगहों पर जोरदार प्रदर्शन किया।
देहरादून में कैंट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बल्लीवाला चौक पर प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने केंद्र व राज्य सरकार का पुतला दहन किया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष धस्माना ने कहा कि मोदी सरकार ने रसोई गैस, पेट्रोल व डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि कर आम नागरिक की जेब में डाका डालने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आज जब पूरी दुनिया में कच्चे तेल की कीमतें न्यूनतम स्तर तक पहुंच कर 28 डालर प्रति बैरल तक पहुंच गई है। लेकिन मोदी के आठ साल के कार्यकाल में औसतन 50 डालर प्रति बैरल रही, तब भी पेट्रोल डीजल डाक्टर मनमोहन सिंह के कार्यकाल में अधिकतम 129 डालर प्रति बैरल के समय से महंगा बिक रहा है। मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री बन गए, जिनके राज में पेट्रोल 100 रुपया व डीजल 90 रुपये लीटर पार चला गया। धस्माना ने कहा कि रसोई गैस की कीमतें बेतहाशा बढ़ा कर मोदी सरकार ने माता बहनों की रसोई पर सर्जिकल स्ट्राइक की है । धस्माना ने कहा कि महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस जनता के गुस्से और अस्क्रोा को प्रदरित करने के लिए आगामी दिनों में प्रदेा भर में श्री प्रीतम सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *