G-KBRGW2NTQN मनरेगा पर 681 करोड़ की धनराशि होगी व्यय – Devbhoomi Samvad

मनरेगा पर 681 करोड़ की धनराशि होगी व्यय

देहरादून। रोजगार के अधिक अवसर पैदा हो सके इसके लिए प्रदेश सरकार ने मनरेगा में केंद्रीय मदद के तहत  बजट में  मनरेगा में  कुल 681 करोड़ की धनराशि की व्यवस्था की  है। इसके अंतर्गत पिछले चार सालों में 2 लाख 95 हजार कार्य पूरे किए गए हैं जिसमें गौशाला ,बकरी बाड़ा,सुकर बाड़ा,मुर्गी बाड़ा, उद्यानीकरण,औषधीय पौधारोपण, मत्स्य पालन,कृषि सुरक्षा और दीवार आदि के निर्माण पर विशेष रूप से फोकस किया गया है। सरकार ने कोरोना महामारी के मद्देनजर ऐसे परिवारों को जिन्होंने 100 दिन का रोजगार पूरा कर लिया है उन्हें 50 दिन का अतिरिक्त रोजगार देने का निर्णय   लिया है। इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2020 -21 से फार्म लाइवलिहुड के अंतर्गत 20 विकास खंडों में 20 हजार महिला किसानों का चयन किया गया है। ताकि उनकी आजीविका में वृद्धि किया जा सके। स्वयं सहायता समूहों द्वारा उत्पादित उत्पादों के विपणन कार्य को प्रोत्साहित करने के लिए 13 जनपदों में 33 नैनो पैकेजिंग इकाई की स्थापना और समस्य जनपदों में सरस विपणन केंद्रों को आउट लेट के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत आय-व्ययक में कुल 94 करोड़ 43 लाख रुपए की धनराशि का प्राविधान  किया गया है। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 197 करोड़ 61 लाख रुपए की धनराशि  का प्रावधान किया गया है। इसके इतर मुख्यमंत्री सीमांत क्षेत्र विकास योजना के तहत आय-व्ययक में 20 करोड़ रुपए का प्राविधान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *