G-KBRGW2NTQN सरकार का चार साल का शासन रहा फ्लॉप शो: धस्माना  – Devbhoomi Samvad

सरकार का चार साल का शासन रहा फ्लॉप शो: धस्माना 

श्रीनगर। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सुर्याकांत धस्माना ने कहा कि प्रदेश सरकार का चार साल का कार्यकाल पूरी तरह फ्लाफ रहा है। इन चार सालों में सरकार ने राज्य की बुरी दुर्दशा की है। प्रदेश के विकास कार्य ठप्प पड गये है। प्रदेश बेरोगारी में नम्बर वन प्रदेश बन गया है। आम जनमानस महगांई के कारण दो जून की रोटी नहीं खा पा रहा है, उपर से पैट्रोल व गैस पर सरकार ने सरजिकल स्ट्राइकर कर लोगों का जीना और मुश्किल कर दिया है। उन्होने कहा कि सरकार की गलत नीतियों को लेकर आम जनमानस में भारी आक्रोश व्याप्त है। इन सब बातों को लेकर कांग्रेस सरकार के चार साल पूरे होने पर सात जगह जन आक्रोश रैली करने जा रही है, जिसका का शुभारम्भ 14 मार्च को श्रीनगर से होगा। रविवार को जीएमवीएन सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्याकांत धस्माना ने कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई आसमान छू रही हैं। जिससे आम जनता पूरी तरह त्रस्त है। आज के समय में पेंट्रोल डीजल के दामों में सरकार ने जमकर लूट मचाई हुई है और रसौई गैस के दामों में तो मोदी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक की हुई है। रोजगार न मिलने पर युवा पूरी तरह अंदर से टूट चुका है। सरकार रोजगार देने के नाम पर बड़े बड़े दावें करती आ रही है। लेकिन सरकार युवाओं के रोजगार देने में पूरी तरह फेल हुई है। आज उत्तराखंड़ बेरोजगारी दर में देश में पहले स्थान पर पहुंच चुका है। कहा कि प्रदेश के अंदर निर्माणाधीन विद्युत परियोजनाओं में अभी तक सरकार और श्रम विभाग के पास कर्मियों का कोई भी ब्यौरा नहीं है। जिससे आपदा के बाद सरकार खाली अनुमान लगाकर काम कर रही है। उन्होने कहा कि सरकार की जनविरोध नितियों के खिलाफ जनता में भारी आक्रोश बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *