G-KBRGW2NTQN आज होगी भाजपा विधायक दल की बैठक – Devbhoomi Samvad

आज होगी भाजपा विधायक दल की बैठक

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे के बाद भाजपा विधायक दल का नया नेता चुनने के लिए भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक आज यानी बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के बलवीर रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में होगी। इस बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में विधानमंडल दल के नए नेता का चुनाव किया जाएगा। उधर, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पर्यवेक्षक डॉ. रमन सिंह व प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम देहरादून पहुंच रहे हैं। वहीं दिल्ली डेरा डाले बैठे सभी विधायक भी देहरादून की ओर कूच कर गए है। दिलचस्प बात यह है कि चार दिन से जारी सियासी उठापटक के बीच जहां विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान लगातार सीएम के साथ बने रहे । उन्होंने ही पत्रकारों को बताया कि मुख्यमंत्री तीन बजे के करीब प्रेस वार्ता कर सकते हैं हालांकि उन्होंने तब भी सीएम के इस्तीफे के बारे में कुछ नहीं कहा यही नहीं जब सीएम के खास देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा सीएम आवास पहुंचे और पत्रकारों से उनसे कुछ पूछना चाहा तो मुन्ना सिंह चौहान ने गामा को कुछ कहने से रोक दिया और सीएम आवास में जाने को कह दिया। वहीं सीएम के मंगलवार को देहरादून पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री के सबसे विस्त मंत्री माने जाने वाले राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को श्रीनगर से देहरादून लाने के लिए हेलीकॉप्टर भेजा गया। दो बजे के लगभग धन सिंह रावत देहरादून पहुंचते ही सीधे सीएम आवास में गए। दोनों के बीच लंबी वार्ता हुई। विधायक मुन्ना सिंह चौहान भी साथ थे। इस बीच मीडिया में यह अफवाह भी चली कि सीएम चुपके से राजभवन पहुंचकर इस्तीफा सौंप चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *