देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों को जिलों के प्रभार का वितरण कर दिया है। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव नियोजन मनीषा पंवार ने आदेश जारी कर दिये हैं। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय व उच्च शिक्षा व सहकारिता मंत्री डा. धन सिंह रावत को दो-दो जिलों का प्रभार दिया गया है जबकि अन्य सभी को एक-एक। वरिष्ठता में दूसरे नंबर के मंत्री सतपाल महाराज को ऊधमसिंहनगर, बंशीधर भगत को देहरादून, डा. हरक सिंह रावत को अल्मोड़ा, बिशन सिंह चुफाल को पौड़ी की जिम्मेदारी दी गयी है। इसी तरह यशपाल आर्य को हरिद्वार, अरविंद पांडेय को पिथौरागढ़ व बागेर, सुबोध उनियाल को नैनीताल व गणोश जोशी को उत्तरकाशी की जिम्मेदारी गयी है। स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्रियों में से डा. धन सिंह रावत को चमोली व रुद्रप्रयाग की जिम्मेदारी दी गयी है। इसी तरह रेखा आर्य को चंपावत व यतीरानंद को टिहरी का प्रभारी मंत्री बनाया है।