G-KBRGW2NTQN दून में एक दिन में कोरोना की ‘ट्रिपल सेंचुरी’, छह मरीजों की मौत – Devbhoomi Samvad

दून में एक दिन में कोरोना की ‘ट्रिपल सेंचुरी’, छह मरीजों की मौत

देहरादून। देहरादून व आसपास के मैदानी इलाकों में कोरोना वायरस दोबारा कहर बरपाने लगा है। चिंता इस बात की भी कि संक्रमण के मामले बढ़ने के साथ ही संक्रमित मरीजों की मृत्यु दर भी बढ़ रही है। मंगलवार को जिले में कोरोना की ’ट्रिपल सेंचुरी’ लगी है।  यहां पर आज कोरोना संक्रमण के 303 नए मामले मिले हैं, जो कि इस साल का सबसे अधिक आंकड़ा है। इसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 32 हजार 450 तक पहुंच गया है। कुल संक्रमितों में से अब तक 29576 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। जबकि वर्तमान में कोरोना के 1446 एक्टिव मामले हैं। वहीं, कोरोना संक्रमित 991 मरीजों की मौत भी अब तक जिले में हो चुकी है। आज भी छह संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। एम्स ऋषिकेश में तीन और कैलाश अस्पताल, हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट व सिनर्जी अस्पताल में एक-एक मरीज की मौत हुई है। कोरोना संक्रमण का बढ़ता यह ग्राफ आने वाले दिनों में और मुसीबतें बढ़ा सकता है। आम हो या फिर खास हर कोई संक्रमण की चपेट में आ रहा है। यही नहीं शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छात्र भी अब वायरस की चपेट में आने लगे हैं। इससे राजधानी में कुछ शिक्षण संस्थान भी बंद करा दिए गए हैं। छठी से उपर की कक्षाएं संचालित करने पर भी असमंजस बना हुआ है।  आज कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 16 हजार के करीब पहुंच गया है। यहां भी कोरोना के 1010 एक्टिव मामले हैं। वहीं नैनीताल, ऊधमसिंहनगर व टिहरी में भी वायरस का प्रसार तेजी से बढ़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *