राज्य में कोरोना के 1953 नए मामले, देहरादून में 796, 13 मरीजों की मौत
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की स्थिति विकराल होती जा रही है। बुधवार को भी लगातार दूसरे दिन यहां पर संक्रमण के उन्नीस सौ से अधिक यानी 1953 नए मामले हैं। वहीं 13 संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है। राज्य में अब कोरोना के मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर एक लाख 14 हजार 24 तक पहुंच गया है। कुल संक्रमितों में से 99380 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि वर्तमान में कोरोना के 10 हजार 770 एक्टिव केस हैं। वहीं कोरोना संक्रमित 1793 मरीजों की मौत भी अब तक राज्य में हो चुकी है। आज भी तेरह और संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। पटेलनगर स्थित श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में सबसे अधिक सात मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है। इसके अलावा मिलिट्री अस्पताल में दो, मैक्स अस्पताल, कैलाश अस्पताल, ऋषिकेश एम्स व रामृष्ण मिशन सेवाश्रम हरिद्वार में एक-एक मरीज की मौत हुई है। इधर, विभिन्न जिलों से आज 483 संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को अलग-अलग सरकारी व प्राइवेट लैबों से 45 हजार 256 सैंपलों की जांच रिपोर्ट मिली है। इनमें 1953 मामलों में रिपोर्ट पॉजीटिव और 43303 की निगेटिव आई है। देहरादून में कोरोना रिकार्ड स्तर पर पहुंच रहा है। यहां पर आज भी 796 और लोग संक्रमित मिले हैं। हरिद्वार में भी 525 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। वहीं नैनीताल में 205 व ऊधमसिंहनगर में 118 लोग संक्रमित पाए गए। इसके अलावा अल्मोड़ा में 92, पौड़ी में 79, टिहरी में 78, चंपावत में 28, चमोली व उत्तरकाशी मे आठ-आठ, रुद्रप्रयाग व बागेर में छह-छह तथा पिथौरागढ़ में चार लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं।