आईआईटी रुड़की के एमटेक के छात्र की कोरोना से मौत
रुड़की। रुड़की आईआईटी के अनवरत शिक्षा केंद्र (सीईसी) अतिथि गृह में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर में रह रहे भूकंप अभियांत्रिकी विभाग के एमटेक छात्र की बुधवार देर शाम को मौत हो गई। कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने से इस छात्र को क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था। छात्र की आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव आई थी। आईआईटी रुड़की में अब तक 120 से अधिक छात्र-छात्राओं में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। कुछ फैकल्टी के अलावा स्टाफ व उनके परिजन भी कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। बुधवार को संस्थान के सीईसी अतिथि गृह में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर में भूकंप अभियांत्रिकी विभाग के एमटेक द्वितीय वर्ष का छात्र प्रेम सिंह निवासी चंडीगढ़ बेहोश मिला। जानकारी के अनुसार बुधवार को छात्र के दोस्त फोन पर उससे संपर्क करने का प्रयास करते रहे लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। काफी देर तक छात्र ने फोन नहीं उठाया तो उसके दोस्त कमरे में पहुंचे। यहां पर छात्र उन्हें वह बेहोशी की हालत में मिला। छात्र के दोस्तों ने संस्थान प्रशासन को सूचित किया। एंबुलेंस से छात्र को संस्थान के चिकित्सालय ले जाया गया। यहां से चिकित्सकों ने छात्र को सिविल अस्पताल रुड़की के लिए रेफर कर दिया, जहां चिकित्सकों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया।