देहरादून। उत्तराखंड में लगातार बढ रहे कोरोना के प्रकरणों के बीच शिक्षा विभाग ने बोर्ड परीक्षा को जारी रखने का फैसला लिया है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा के लिए केंद्र की गाइड लाइन का अक्षरश: पालन किया जाएगा। पांडेय ने कोरोना के बढ़ते प्रकरणों के बाद भी साफ कर दिया है कि 4 मई से 25 मई तक होने वाले बोर्ड एग्जाम को स्थगित नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि उत्तराखंड बोर्ड के एग्जाम सही समय पर कराए जाएंगे। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का कहना है कि केंद्र सरकार कि जो गाइडलाइन कोरोना को लेकर शिक्षा विभाग को भेजी गई है। पांडे ने कहा है उसका शत-प्रतिशत पालन कराया जाएगा और परीक्षा भी गाइडलाइन के तहत ही कराई जाएगी। उन्होंने कहा है कि बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने का अभी तक किसी भी तरह का विचार नहीं किया है। उल्लेखनीय है कि सीबीएसई ने भी हाईस्कूल की परीक्षा को रद्द करने और इंटरमीडिएट की परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय कोविड के चलते ले लिया है। इसको देखते हुए कई अन्य राज्यों ने भी परीक्षा स्थगित करने का निर्णय लिया है।