उत्तराखंड में कोरोना का नया रिकार्ड, 2402 नये मामले
देहरादून। शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 2402 नए मामले मिले हैं। वहीं 17 संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है। राज्य में अब कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा एक लाख 18 हजार 646 तक पहुंच गया है। कुल संक्रमितों में से एक लाख 857 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं, जबकि कोरोना के एक्टिव मामले बढ़कर 13 हजार 546 तक पहुंच गए हैं। देहरादून में फिर कोरोना बम फूटा और यहां पर आज 1051 लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं, कोरोना संक्रमित 1819 मरीजों की मौत भी अब तक राज्य में हो चुकी है। आज भी 17 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। एम्स ऋ षिकेश में पांच, दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय, महंत इन्द्रेश अस्पताल, कैलाश अस्पताल व जेएलएन डीएच अस्पताल रुद्रपुर में दो-दो, हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट, अरिहंत अस्पताल, मैक्स अस्पताल व मिल्ट्री अस्पताल रूड़की में एक-एक मरीज की मौत हुई है। इधर, विभिन्न अस्पतालों से आज 1080 संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं। इसके अलावा पौड़ी में 76, चंपावत में 52, अल्मोड़ा में 48, टिहरी में 39, चमोली में 29, बागेर में 19, रुद्रप्रयाग में 17, उत्तरकाशी में 14 और पिथौरागढ़ में दो लोग संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, 1080 संक्रमित मरीज अस्पतालों में ठीक हुए है। इसमें देहरादून में 576, हरिद्वार में 176, नैनीताल में 97, ऊधमसिंह नगर में 63, पिथौरागढ़ में 46, पौड़ी में 40, टिहरी में 32, अल्मोड़ा में 26, बागेर में 20, चमोली में तीन व रुद्रप्रयाग में एक मरीज ठीक हुआ है।