G-KBRGW2NTQN उत्तराखण्ड की 70 विधानसभाओं में 18 अप्रैल को वचरुअल जुड़ेंगे केजरीवाल – Devbhoomi Samvad

उत्तराखण्ड की 70 विधानसभाओं में 18 अप्रैल को वचरुअल जुड़ेंगे केजरीवाल

देहरादून। दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आप के केन्द्रीय संरक्षक अरविंद केजरीवाल बलवाल की शुरूआत करते हुए 18 अप्रैल को उत्तराखण्ड की 70 विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं से वचरुअल जुड़ेंगे। इसके साथ ही वह प्रदेश के विकास और बेहतरी के लिए नई घोषणाएं भी करेंगे।  यह जानकारी आप प्रभारी दिनेश मोहनिया ने जारी एक बयान में दी। उन्होंने बताया 18 अप्रैल को प्रदेश में होने वाली आप की रैली की तैयारियां पार्टी ने पूरी कर ली है। प्रदेश की सभी विधानसभाओं में मुख्य चौराहों पर उत्तराखंड बदलने वाला है नाम के पोस्टर पहले से ही लगा दिए हैं। इस रैली का वर्चुअल प्रसारण सभी 70 विधानसभाओं में किया जाएगा। इसके लिए पार्टी द्वारा जगह भी चयनित की जा चुकी है। आप प्रभारी ने बताया कि आप पार्टी की नीतियां आज प्रदेश के घर-घर तक आप कार्यकर्ता पहुंचा रहे हैं। आप ने उत्तराखंड में भी केजरीवाल अभियान के दौरान 45 दिन में र्रिकड 3.5 लाख नए सदस्य बनाए। इसके अलावा वीडियो वेन के जरिए पूरे प्रदेश में आप की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाया। पार्टी ने उत्तराखंड में एक इंटरनल सर्वे भी हाल में करवाया। जिसमें विकल्प के तौर पर जनता ने आप को बीजेपी और कांग्रेस से बेहतर बताया। आप प्रभारी ने कहा प्रदेश की जनता एक नया विकल्प चाहती है। आज जनता को विकल्प के रुप में आप पार्टी मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल का उत्तराखंड की जनता के लिए यह पहला और महत्वपूर्ण संबोधन होगा। जिसका सभी को इंतजार है कि अपने इस पहले संबोधन में केजरीवाल उत्तराखंड के लिए क्या सौगात देते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *