G-KBRGW2NTQN नसिर्ंग कालेज पौड़ी में 37 छात्राएं कोरोना संक्रमित – Devbhoomi Samvad

नसिर्ंग कालेज पौड़ी में 37 छात्राएं कोरोना संक्रमित

श्रीनगर। नसिर्ंग कालेज पौड़ी में 37 छात्राएं कोरोना संक्रमित पाई गई है। सभी छात्राओं को आइसोलेट कर लिया गया है। संक्रमित छात्रों की हालत अभी ठीक हैं। इससे पूर्व भी बीते शुक्रवार को तीन छात्राएं व एक स्टाफ कोरोना संक्रमित आए थे। जिस पर कालेज में सभी छात्र-छात्राओं व स्टाफ का कोविड टेस्ट किया गया था। पौड़ी-श्रीनगर राजमार्ग पर डोभ-श्रीकोट के समीप स्थित नसिर्ंग कालेज पौड़ी में अध्ययनरत 37 छात्राएं कोरोना संक्रमित पाए गए है। सीएमओ पौड़ी डा. मनोज शर्मा ने बताया कि नसिर्ंग कालेज में अध्यनरत सभी 60 छात्राओं व स्टाफ में शामिल 20 लोगों का कोरोना टेस्ट करवाया गया था। सोमवार को 37 छात्राओं की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। बताया कि सभी छात्राएं पहले से ही आइसोलेट थी। सभी को जरूरी दवाईयां भी उपलब्ध करवा दी गई है। विभाग की टीम इस मामले में पूरी नजर बनाए हुए है।  जिन छात्राओं की रिपोर्ट निगेटिव आई है वे छात्राएं अपने घर जा सकती है। बताया कि कॉलेज में सभी को कोरोना के नियमों का पालन सख्ती से किए जाने के निर्देश दे दिए गए हैं। श्रीनगर राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के बेस चिकित्सालय में कोरोना संक्रमण ने दो महिलाओं की जान ले ली वहीं श्रीनगर में सोमवार को 28 कोरोना पॉजिटिस केस सामने आये। मेडिकल कॉलेज के पीआरओं अरूण बड़ोनी ने बताया कि 74 वषिर्य बजुगरें और 45 वर्षीय महिला की मौत हुई है। बड़ोनी ने बताया कि तल्यामंडल निवासी टिहरी 45 वर्षीय गोदाम्बरी देवी बुखार और सांस लेने में तकलीफ होने के चलते बेस चिकित्सालय के संदिग्ध वार्ड में भर्ती करवाया गया था। जहां उनकी रैपीड़ जांच में कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी। बड़ोनी ने बताया कि रविवार को महिला ने बेस चिकित्सालय में कोरोना संक्रमण होने के चलते अंतिम सांस ली।  मेडिकल कॉलेज के पीआरओं अरूण बड़ोनी ने बताया कि बेस चिकित्सालय में 41 कोरोना पॉजीटिव मरीजों का इलाज चल रहा है। जबकि दो संदिग्ध और एक कोरोना संक्रमित का इलाज आईसीयू में चल रहा है। वहीं एक संदिग्ध आईसीयू में भर्ती है। 13 संदिग्ध मरीज ऑक्सीजन सपरेट में हैं और दो मरीज कोरोना से मुक्त होकर घर लौट गये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *