चमोली। चमोली जिले में कोरोना के 66 मामलों से हड़कंप मच गया। इसके साथ ही जिले में एक्टिव संक्रमितों की संख्या 184 पहुंच गई है। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सोमवार को जिले में कोरोना के 66 नए मामले सामने आए। इसके तहत गैरसैंण से 33, गोपेर से 12, कर्णप्रयाग से 7, पोखरी व चमोली से 4-4, जोशीमठ से 3, नारायणबगड, बालखिला, देवलीबगड से 1-1 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमितों का इलाज शुरू कर दिया है। जिले में अब तक 3665 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। इनमें 3472 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके बावजूद जिले में 184 एक्टिव केस अब भी मौजूद हैं। जिले से अभी तक 78486 व्यक्तियों के सैंपल आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए भेजे जा चुके हैं। इनमें 65347 सैंपल निगेटिव तथा 3665 सैंपल पॉजिटिव मिले जबकि 941 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है। कोविड संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत 20 लोगों को फेसिलिटी क्वारंटीन किया गया है। इसके अलावा 105 लोगों को होम क्वारंटीन में रखा गया है।