देहरादून। उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर आफत बनकर टूट रही है। मंगलवार को संक्रमण के रिकार्ड 3012 नए मामले मिले हैं। वहीं 27 संक्रमित मरीजों ने अस्पताल में दम तोड़ा है। राज्य में अब कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा एक लाख 29 हजार 205 तक पहुंच गया है। कुल संक्रमितों में से एक लाख तीन हजार 633 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना के एक्टिव मामले बढ़कर 21,014 हो गए हैं। वहीं कोरोना संक्रमित 1919 मरीजों की मौत अब तक राज्य में हो चुकी है। आज भी 27 मरीजों की मौत हुई है। डा. सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज हल्द्वानी में नौ, एम्स ऋ षिकेश व हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में चार-चार, कैलाश अस्पताल में तीन, महंत इंदिरेश अस्पताल, बेस अस्पताल श्रीनगर, विनय विशाल हेल्थकेयर सेंटर रूड़की में दो-दो व टिहरी में एक मरीज की मौत हुई है। इधर, विभिन्न अस्पतालों से आज 734 संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को अलग-अलग लैबों से 38 हजार 24 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 3012 सैंपलों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव और 25012 की निगेटिव आई है। देहरादून में फिर सबसे अधिक 999 लोग संक्रमित मिले हैं। हरिद्वार में 796 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं ऊधमसिंह नगर में 565, नैनीताल में 258 व टिहरी में 137 लोग संक्रमित मिले। इसके अलावा पौड़ी में 80, अल्मोड़ा में 66, चंपावत व पिथौरागढ़ में 28, चमोली में 24, बागेर में 13, रुद्रप्रयाग में 12 व उत्तरकाशी में छह लोग संक्रमित पाए गए हैं। वहीं विभिन्न अस्पतालों से 734 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। इसमें देहरादून में 518, नैनीताल में 95, ऊधमसिंह नगर में 71, चमोली में 17, पौड़ी में 12, रूद्रप्रयाग में आठ, अल्मोड़ा में पांच, बागेर व उत्तरकाशी में तीन-तीन मरीज ठीक हुए हैं।