G-KBRGW2NTQN दो दिन से भूखे बच्चों को पुलिस ने पहुंचाया खाना – Devbhoomi Samvad

दो दिन से भूखे बच्चों को पुलिस ने पहुंचाया खाना

देहरादून।  कोरोना कर्फ्यू के बीच घर में फंसे लोगों को पुलिस पूरी तरह से राशन और राहत पहुंचा रही है। आज एक शख्स की सूचना पर राजपुर पुलिस ने परिवार और दो बच्चों के लिए घर तक राशन पहुंचाया। परिवार ने पुलिस का आभार जताया। दूसरी ओर बसंत विहार पुलिस ने भी कोरोना पॉजिटिव परिवार को दवाईयां पहुंचाकर राहत प्रदान की।  राजपुर पुलिस के अनुसार आज सूचना मिली कि डीआईटी कॉलेज के पास इंपीरियल हाइट में एक परिवार रहता है। इस परिवार के पास खाने पीने का सामान खत्म हो गया है। कोरोना कर्फ्यू के कारण परिवार के लोग बाहर जाने में भी असमर्थ है। कॉलर ने बताया कि उसके घर में छोटे बच्चे हैं जो दो दिन से भूखे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने ड्राइवरी का काम करने वाले शख्स से सम्पर्क किया और चीता पुलिस के जरिए उसके घर में खाना पहुंचाया गया। इसके अलावा परिवार के लिए राशन की व्यवस्था भी की गई है। उधर दूसरी घटना में अर्चिता श्रीवास्तव ने चंडीगढ़ से फोन पर बसंत विहार पुलिस को सूचना दी कि उनके रिश्तेदार ऋषभ कुमार दीक्षित जो कि ऋषि विहार में रहते है वे कोरोना पजिटिव है। उन्हें कोविड संबंधी दवाई की आवश्यकता है। कोरोना पजिटिव होने और कोरोना कर्फ्यू होने की वजह से कोई उनकी सहायता नहीं कर पा रहा है। इस जानकारी के बाद थाना बसन्त विहार पुलिस ने तुरन्त पीड़ित से सम्पर्क कर दवाई के संबंध में पूछताछ की और आराघर स्थित मेडिकल स्टोर से कोविड संबंधी दवाई लेकर पीड़ित के घर पर जाकर उसे दवाई उपलब्ध करवाई। दवाई मिलने के बाद पीड़ित ने पुलिस का आभार जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *