आनलाइन पढाने के लिए शिक्षकों को नहीं जाना होगा स्कूल
देहरादून। सरकार ने कोरोनाकाल में शिक्षकों विशेषकर प्राइवेट स्कूलों की शिक्षकों को बहुत बड़ी राहत दी है। शिक्षकों को आनलाइन पढ़ाने के लिए स्कूल नहीं जाना होगा और वे अपने घरों से ही आनलाइन पढ़ा सकते हैं। सचिव शिक्षा आर. मीनाक्षी सुंदरम ने आज इसका आदेश जारी कर दिया है। कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत विद्यालयों के बंद रहने के स्थिति में यह निर्णय लिया गया है कि शिक्षकों को आनलाईन शिक्षण के लिए विद्यालय में उपस्थित होने को बाध्य न किया जाए। सचिव ने कहा है कि उनके संज्ञान में यह आया है कि आनलाईन शिक्षण कार्य के लिए शिक्षकों को विद्यालयों में उपस्थित होने को बाध्य किया जा रहा है। ऐसा करने से कोविड-19 के अन्तर्गत जारी दिशा-निर्देशों के उल्लंघन होने की आशंका है। वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिगत उन्हें यह कहने का निर्देश हुआ है कि आनलाईन शिक्षण के लिए शिक्षकों को घर से अध्यापन कार्य कराने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सम्बन्धित विद्यालय सुनिश्चित करें, ताकि संक्रमण की संभावना को न्यूनतम किया जा सके और आनलाइन पढ़ाई का उनका उद्देश्य भी पूरा हो सके।